free me logo kaise banaye
free logo kaise banaye
आज हम बात करेंगे एक ऐसे logo maker की जहां आप बना सकते है। आपका मन पसंद logo।
आप अपना logo बना सकते है। वो एक दम फ्री । इस logo को आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है।
अपने यूट्यूब चेनेल के लिए logo वेबसाइट के लिए भी logo बना सकते है।
आइये शरू करे ?
free me logo kaise banaye-Hindi
आज हम जिस साइट की बात करने जा रहे उस साइट का नाम है । thehoth logo maker दोस्तों ये साइट बहुत ही अच्छी है।
इसमें आपको अधिक एडिटिंग करने की जरूरत नहीं है। इसके सारे ऑप्शन कमाल के है।
जिन्हे यूज़ करके आप एक बहुत ही अच्छा free me logo बना सकते है।
ये साइट हमे लोगो को बिलकुल ही free में प्रोवाइड करती है।
इस साइट पर जाने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में thehoth free logo maker search करना होगा।
आप इस साइट पर यहाँ से जा सकते है। और अपना मन पसंद logo बना सकते है। – Free Logo Maker
लोगो-logo को एडिट कैसे करे?
इस साइट राइट साइड पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। जैसे :- ADD TEXT, SYMBOL, SHAPE, CARD, UPLODE इमेज,
- ADD TEXT इस ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने logo में टेक्स्ट जोड़ सकते है। जैसे की आपके एप या वेबसाइट का नाम । इस ऑप्शन का उपयोग करके आप एक Free में Text Logo बना सकते है ।
- SYMBOL इस का उपयोग आप लोगो में कोई भी साइन को ऐड कर सकते है।
- SHAPE, इस का इस्तेमाल कर के आप कोई भी आकृति को यूज़ कर सकते है।
- CARD, यह ऑप्शन आपके लोगो को कार्ड शेप में डिज़ाइन करने के लिए है।
- UPLODE इसमें आप एक नई फोटो को उपलोड कर सकते है और उसको एडिट कर लोगो बना सकते है।
free me logo kaise banaye
इस साइट में टॉप में भी कई ऑप्शन है। जैसे :- undo, redo, new, bgcolor, आदि ।
इनमे से आप कई ऑप्शन का उपयोग पहले से जानते होंगे । फिर भी अगर नहीं जानते तो में बता देता हु।
- undo, इस ऑप्शन से आप किये हुए काम को एक कदम पीछे ले सकते है।
- redo, undo, किये काम को वापस लेन के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
- new, से आप नया logo बना सकते है।
- bgcolor, बैकग्राउंड कलर चेंज कर सकते है।
फ्रेंड्स यहाँ पर लोगो को एडिट करना बहुत ही सरल है। आप को जो ऑप्शन चेंज करना है। उस पर माउस से क्लिक करते ही एडिट का ऑप्शन दिखाई देगा।
इससे आप डायरेक्ट ही logo को एडिट कर सकते है।
Best Free Logo Maker with Text and Image
free online logo maker-Hello, friends today I am going to tell you about free logo maker, text logo and image logo.
दोस्तों आज मैं आपको कुछ best free logo maker- केबारे में बताने जा रहा हूं।
दोस्तों अगर आप भी अपने यूट्यूब या वेबसाइट के लिए एक सुन्दर सा free logo बनाना चाहते है।
तो आप एकदम सही जगह आये है। इस पोस्ट में आप यहाँ कुछ free text logo maker- logo from image- और
साथ ही ऐसे free online logo मेकर- के बारे में जानेगे जो की एकदम फ्री है ।
इन साइटों से आप अपना मनपसंद logo बना सकते है। और अपने अनुसार उसे एडिट भी कर सकते है।
आप चाहे तो free text logo बनाये या फिर logo from image- करे ।
तो आईये दोस्तों शरू करते है ।
free logo maker = (1) Canva
दोस्तों canva एक ऐसी वेबसाइट है। जो हमे फ्री और paid दोनों प्रकार के logo प्रोवाइड करती है।
यहाँ पर आप केवल यूट्यूब के लिए ही नहीं बल्कि अपनी वेबसाइट और ब्लॉगर के लिए logo और साथ में बैनर भी बना सकते है।
Canva logo maker एक बहुत ही अच्छी साइट है। इस साइट पर आप अपनी पसंद की साइज का लोगो या बैनर बना सकते है।
अगर आप इसका paid varsion भी लेना चाहते है । तो ले सकते है।
लेकिन ये साइट free में ही हमे कई अच्छे अच्छे इमेज लोगो , टेक्स्ट logo प्रोवाइड करती है ।
फ्रेंड्स जो आप इस पोस्ट में मेरी ये जो इमेज देख रहे है वो भी https://www.canva.com/ पर बनायीं गई है।
आप यहाँ से Canva की साइट पर जा सकते है।
जाने की Canva पर logo कैसे बनाये । इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में canva.com टाइप करना है।
जैसे ही आप इसको गूगल में सर्च करेंगे तो आपको www.canva.com वाले लिंक पर क्लिक करना है ।
इसके बाद आपको इस लोगो साइट पर लॉगिन कर लेना है ।
लोगी करते ही आप इस लोगो मेकर के होम पेज पर आजाओगे फिर आप जैसे चाहो वैसे अपने पसंद का logo बना सकते है ।
————————————————–Canva Here!——————————————-
best free logo maker = (२) थे Hoth Free logo Maker.
दोस्तों ये कमाल की free logo Maker साइट है जहाँ पर आप एकदम फ्री में logo बना सकते है। इस साइट से मैंने भी अपनी कई साइट के लिए logo बनाये है।
आप इस साइट को जरूर विजिट करे । यकीन मानिये ये एक अच्छी वेबसाइट है। यहाँ से आप कोई भी text logo, image logoबना सकते है।
मेरा कहने का मतलब ये है की किसी तरह का free logo बना सकते है ।
दोस्तों और एक बात ये जो साइट्स जो में आपको बता रहा हु वो एकदम सच्ची साइट है।
इन साइटों पर आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी । आप यहाँ से इस साइट पर जा सकते है।
———————————-#1Free Online Logo Maker Tool——————–
free online logo maker and download(3)
LogoCrips- free logo meker- दोस्तों ये भी फ्री वेबसाइट है जहां से आप फ्री में लोगो बना सकते है।
आपको यहाँ से लोगो बना ने के लिए अपने लोगो का नाम देना होता है।
uske बाद आपको रेडीमेड लोगो को चुनना पड़ता है । अगर आप चाहे तो आप भी यहाँ से लोगो बनवा सकते है।
इस साइट का लिंक आपको निचे मिल जायेगा .
——————————————— LogoCrips- free logo meker——————————-
free me logo kaise banaye
free me logo kaise banaye
साथ ही साथ आपको यहाँ पर आपकी सुविधा के लिए एक वीडियो दी जा रही है । जिसे देख कर आप जान पाएंगे की किस तरह एक यूनिक लोगो बना सकेंगे ।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से free me logo kaise banaye ।
फ्रेंड्स वैसे तो और कई ऐसे प्लेटफॉर्म है । जिन्हे इस्तेमाल करके हम अपनी वेबसाइट , ब्लॉगर, या फिर यूट्यूब के लिए लोगो बना सकते है ।
और इस पोस्ट में हमने अभी तक 2 लोगो मेकर के बारे में जान लिया है ।
इनके आलावा हम अपने कंप्यूटर के माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का उपयोग करके भी एक शानदार free me logo kaise banaye
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के दुवारा बनाया गया लोगो एकदम यूनिक होता है । और ये google के दुवारा भी अप्प्रूव्ड होता है ।
इसके इस्तेमाल से बनाये गए लोगो पर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई कॉपीराइट नहीं आ सकता ।
यहाँ पर अगर आप नहीं जानते की माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का उपयोग करके free me logo kaise banaye।
तो मैं यहाँ पर आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स देकर समझने की कोशिस करता हूँ। और बताता हु की ।
कैसे हम free me logo kaise banaye
स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन कर लेना है ।
2 – इसके बाद आपको अपने ब्रांड के अनुसार वर्ड का फॉन्ट को सेट कर ले ।
3 – अब आपको अपने ब्रांड का नाम पेज पर लिख लेना है ।
4 – अपने logo के अनुसार आप वर्ड आर्ट का यूज़ करते हुए । अपने फॉन्ट को सेट करे ।
5 – आप अपने logo को स्टाइल देने के लिए वर्ड आर्ट की हेड लाइन का भी उपयोग करे ।
इस तरह से आप माइक्रोसॉफ्ट का उपयोग करते हुए logo बना सकते हो ।
पिक्सलर एडिटर से फ्री में लोगो बनाये
अब हम जानेगे की पिक्सलर का उपयोग करके free me logo kaise banaye
pixlr photo एडिटर का यूज़ करके भी आप एक Unique Logo बना सकते है ।
इस पर भी आप आसानी से logo बना सकते है ।
इसके लिए आपको बस गूगल में pixlr सर्च करना है । और अपनी अलग अलग इमेज का
उपयोग करते हुए आप अपने लिए logo बना सकते है ।
इस साइट से आप केवल इमेज से ही नहीं बल्कि टेक्स्ट का उपयोग करके logo बना सकते है ।